सुनील नरेन अबू धाबी टी10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया, विरोधी टीम हुए चारों खाने चित ….
खेल l सुनील नरेन अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. वो अबू धाबी टी10 लीग में खेल रहे हैं. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 28 नवंबर को नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. इस दौरान उन्होंने एक ऐसी यॉर्कर डाली, जिस पर विरोधी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स चारों खाने चित हो गए.
अबू धाबी टी10 लीग का 27वां मैच खेला 28 नवंबर को नॉर्दर्न वॉरियर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच जिसमें नरेन की टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. जीत के हीरो ओपनर कुसल परेरा रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन इस मुकाबले में सुनील नरेन महफिल लूट ले गए.सुनील नरेन ने दो ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.00 की इकोनॉमी से 16 रन खर्च किए और 2 विकेट निकाले. जॉनसन चार्ल्स को जिस तरह उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, वो देखने लायक था. उनकी सटीक यॉर्कर देख हर कोई खुशी से झूम उठा था. नरेन ने छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया.
नरेन की आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर वो बड़ा शॉट लगाने की तैयारी में थे, चार्ल्स आक्रामक रुख अपनाए हुए थे और 11 गेंदों पर 20 रन बना चुके थे. उन्हें क्रीज पर हिले और बड़ा शॉट मारते इससे पहले ही नरेन ने उनके पैरों को निशाना बनाते हुए तेज गति से यॉर्क गेंद डाली. रिजल्ट ये रहा कि चार्ल्स चारो खाने चित्त हो गए. गेंद सीधा स्टंप में घुस गई. लिहाजा उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.