थाने पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस थाने पर पथराव का एक मामला समाने आया है. पुलिस थाने पर हुए इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. घटना जलगांव के जामनेर की बताई जा रही है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला किया था, इसी हमले के दौरान थाने को घेरकर उसपर पथराव किया गया है. जांच में पता चला है कि कुछ दिन एक इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में गुस्सा था.
माना जा रहा है कि इस घटना को लेकर ही गुरुवार की रात स्थानीय लोगों ने पहले पुलिस थाने का घेराव किया और बाद में पथराव और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. गुरुवार को जब पुलिस रेप के आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई तो लोगों ने उसे उनके हवाले किए जाने की मांग की. पुलिस की टीम ने जब आरोपी को भीड़ के हवाले करने से मना कर दिया तो वहां हंगामा बढ़ गया.