मामूली टच पर कार चालक का गुस्सा: स्कूली बच्चे को पीटा, पत्थर से कुचलने की कोशिश

राजधानी रायपुर के तेलीबाँधा स्थित स्थित बेबीलोन् कैपिटल के पास कार सवार का खौफनाक हरकत सामने आया, जिसमे कार मे मामूली खरोच लगने पर स्कूली बच्चे पर स्टिक से मारपीट कर पैसा भी वसूल लिया

,दरअसल,राजधानी रायपुर में सड़क पर चल रहे एक बालक के साथ हैरान करने वाली घटना घटित हुई है। मामूली सी गाड़ी टच हो जाने की वजह से कार चालक ने उस पर न केवल हमला किया, बल्कि उसे जान से मारने की कोशिश भी की। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पीड़ित युवक का नाम ऋषभ शाह है। जानकारी के अनुसार, वह कल शाम रोज की तरह अपने घर के पास सड़क से गुजर रहा था। इस दौरान एक कार (वाहन क्रमांक CG-04-K-1000) उसके बहुत करीब से गुजरी और हल्के से टच हो गई।
इस मामूली सी बात पर कार चालक इतना भड़क गया कि उसने ऋषभ पर बर्बर तरीके से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने कार से उतरते ही गुस्से में ऋषभ को मारना शुरू कर दिया। उसने गाड़ी में रखी हुई किसी सख्त और धारदार वस्तु से पीड़ित को लगातार प्रहार किए।जिससे वह लहूलुहान हो गया। इतना ही नहीं, हमलावर ने इसके बाद पास में पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाया और ऋषभ के सिर पर पटकने की कोशिश की। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत हस्तक्षेप कर युवक को बचाया। यदि स्थानीय लोग बीच-बचाव न करते, तो यह घटना हत्या में तब्दील हो सकती थी। घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए और आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार होने में सफल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कार का नंबर CG-04-K-1000 है, जिसे पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही परिजन पीड़ित को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहाँ उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि युवक को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।



