मनोरंजन
Sonam Kapoor बनी Dior की ब्रांड एम्बेसडर
मनोरंजन l सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने इस बात का खुलासा किया है. उनकी बहन सोशल मीडिया पर एक फैशन हाउस Dior की ग्लोबल एम्बेसडर बनने पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को बधाई दिया है.सोनम की फोटो शेयर करते हुए रिया ने एक पोस्ट में लिखा – ‘मुझे अपनी बहन पर गर्व है और फैशन के लिए उनके प्यार, इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के प्रति जुनून और इसके हर पहलू के प्रति सम्मान के साथ भारतीय फैशन को ऊंचाई तक पहुंचाने पर प्राउड फील करती हूं.’
फैशन एक फन और खुद को दूसरों को सामने अभिव्यक्त करने का एक जरिया है. मुंबई से पेरिस तक सोनम कपूर जितना साहसी जीवन जीने का जज्बा किसी और में नहीं है.’