जगदलपुर: जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां नहाने गई दो सगी बहनो की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. इस घटना से पुरे गांव में मातम पसर गया है. दरअसल दोनों मंगलवार को घर से तालाब में नहाने निकली थी. जब कई घंटो बाद भी दोनों बहने घर नही पहुँची तो दोनों की तलाश शुरू की गई.
दोनों को ढूंढने निकले ग्रामीणों ने शव को तालाब में तैरता देख पुलिस को सूचित किया. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से दोनों बहनों के शव तालाब से बाहर निकाला गया. मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. और आगे की जांच में जुट गई है.