एसआईआर कार्य में लापरवाही, सहायक बीएलओ को कारण बताओ नोटिस – एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

खैरागढ़ में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान लापरवाही बरतने पर एक सहायक बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एसडीएम एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने सहायक बीएलओ श्यामा बोरकर को कर्तव्यहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जंगल भ्रमण में अनुपस्थित पाई गईं सहायक बीएलओ
वनांचल क्षेत्र के गातापार जंगल भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने जब मतदान केंद्र क्रमांक 36, इटार पूमाशा का निरीक्षण किया, तब वहां पदस्थ प्रभारी प्रपा एवं सहायक बीएलओ श्यामा बोरकर अपने उच्च अधिकारी को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गईं।
एसआईआर जैसे संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के कार्य में की गई इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
साथ ही, अनुपस्थिति का संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर उनके एक दिन के वेतन की कटौती के लिए BEO नीलम सिंह राजपूत को निर्देशित किया गया है।

मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) का कार्य देशभर में जारी
यह विशेष अभियान देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तेजी से चल रहा है। खैरागढ़ जिले में यह कार्य कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।
कार्य की प्रगति की नए सिरे से नियमित समीक्षा भी की जा रही है, साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय सर्च पोर्टल का लाभ उठाने अपील
सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय स्तर का सर्च पोर्टल उपलब्ध कराया है।
इसके माध्यम से—
- देश के सभी राज्यों की मतदाता सूचियों में
- किसी भी मतदाता का नाम खोजा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाकर मतदाता अपने नाम की स्थिति अन्य सूचियों में भी जांच सकते हैं।
साहू ने सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में सहयोग करने की अपील की है।



