सिनेमाघरों में Devara Part 1 का तूफान आ गया है। आज 27 सितंबर को रिलीज हो गई है। जानिए रिव्यू ..
देवरा पार्ट 1सिनेमाघरों में आज 27 सितंबर को रिलीज हो गई है। 6 साल बाद बतौर सोलो हीरो बनकर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने दमदार वापसी की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी देवरा से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है।
कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी देवरा पार्ट 1 में Saif Ali Khan भी लीड रोल निभा रहे हैं। सैफ विलेन भैरा के किरदार में नजर आए। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। अब थिएटर्स में रिलीज होने के बाद इसने दर्शकों के दिलों पर जादू चलाया या नहीं, चलिए आपको इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू बताते हैं।
देवरा पार्ट 1 का फर्स्ट हाफ पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, “फर्स्ट हाफ को 5 में से 4 रेटिंग। कुछ सीन्स ने रोंगटे खड़े कर दिए। जूनियर एनटीआर शानदार हैं। उनकी एंट्री और टाइटल कार्ड फायर है।” यूजर ने सैफ अली खान समेत बाकी स्टार्स की भी तारीफ की और इसे ब्लॉकबस्टर बताया।