शेयर बाजार में Bajaj Housing Finance के IPO की सुस्त हुई चाल,
व्यापरl 10 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का दूसरा दिन है. यह आईपीओ 11 सितंबर तक खुला रहेगा. पहले ही दिन यह आईपीओ 2.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर है.बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिए 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 3,000 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल में शामिल किए जाएंगे.
कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹66-₹70 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 214 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस naga788 बैंड ₹70 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,980 का निवेश करना होगा.
लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 91.43% यानी ₹64 प्रति शेयर के प्रीमियम (GMP) पर पहुंच चुका है. ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹70 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹134 पर हो सकती है. हालांकि, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेयरों की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से अलग है.