शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में वार्षिक उत्सव आयोजित…

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुये वार्षिक उत्सव अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुये जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, वालीबाल, शतरंज, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

संस्था में आयोजित समस्त कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसका मुख्य थीम बालिकों के साथ होने वाले दुष्कर्म तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के पूजन से शुरू हुआ इसके बाद संस्था प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी द्वारा संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गयाऔर संस्था में प्रवेश, प्लेसमेंट, आगामी कार्ययोजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।

इसके अलावा संस्था में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।संस्था के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी विद्यार्थियों का मनोरंजन कर चयनित थीम के माध्यम से संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ही संस्था में पिछले पाँच वर्षों में विभिन्न कंपनियों में संस्था स्तर पर आयोजित प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित 129 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा संस्था के विभिन्न वर्षों में मेरिट में आए हुये विद्यार्थियों, वार्षिक उत्सव अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विजेता एवं उप विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। संस्था में आयोजित कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।