शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदूपुरा का तत्कालीन प्राचार्य लल्लेश शर्मा शासकीय रिकॉर्ड लेकर भागा..

भिंड l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदूपुरा प्रबंधन द्वारा रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को जारी किए कई पत्र फिर भी नहीं दिया रिकॉर्ड।

भिंड बहुचर्चित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदूपुरा के तत्कालीन प्राचार्य लल्लेश शर्मा ने वित्तीय अनियमितताएं कर दिया भ्रष्टाचार को अंजाम वही 2003 से 2015 तक रहे तत्कालीन प्राचार्य लल्लेश शर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदूपुरा के प्राचार्य पद पर रहते लगभग तीन करोड़ रुपए का किया घोटाला, ओर ओर विद्यालय का समस्त रिकॉर्ड भी अपने साथ उठा ले गया आज दिनांक तक नहीं कराया विद्यालय के स्टाफ को उपलब्ध!भिंड शिक्षा विभाग में अब तक सबसे बड़ा घोटाला, इस पूरे मामले को लेकर भिंड जिला शिक्षा अधिकारी ने साधी चुप्पी!अब देखना कि भिंड कलेक्टर के द्वारा इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाती है या फिर……?