मनोरंजन

शक्तिमान कौन बनेगा ये मेरा फैसला…’,मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को 3 घंटे कराया इंतजार, बात करने से किया साफ मना

मनोरंजन l एक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों ‘शक्तिमान’ के सीक्वल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दिग्गज एक्टर ने ‘शक्तिमान’ का आइकॉनिक आउटफिट पहनकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि वो साल 2027 में शक्तिमान बनकर लौट रहे हैं. इसमें एक्टर ने कई विवादित बयान दिए जिसपर अब उन्होंने अपनी सफाई पेश की है.

बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है था कि मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को 3 घंटे इंतजार कराया था. मुकेश खन्ना ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है. वो कहते हैं, ‘मैंने रणवीर सिंह को इंतजार करने के लिए नहीं कहा था. उन्होंने 3 घंटे इंतजार किया क्योंकि वो करना चाहते थे. हम दोनों ने एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय की’


रणवीर सिंह के बारे में मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, ‘वो बहुत कमाल के एक्टर हैं. उनकी एनर्जी कमाल की है. लेकिन ये फैसला मैं करूंगा कि शक्तिमान कौन बनेगा. प्रोड्यूसर एक्टर को कास्ट करते हैं, एक्टर प्रोड्यूसर को नहीं. आप मेरे ऑफिस आकर कहते हैं कि आप शक्तिमान बनना चाहते हैं, ये तरीका सही नहीं है. आपको मेरे ऑफिस आकर कहने की इजाजत नहीं है कि आप शक्तिमान बनना चाहते हैं.

साल 1997 से 2005 तक मुकेश खन्ना ने शक्तिमान बन पर्दे पर राज किया था. वो कहते हैं कि रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए काफी उत्सुक हैं, लेकिन वो अभी तक इस बात को मान नहीं पाए हैं कि वो इस रोल के लिए सबसे बेस्ट हैं. एक्टर मुकेश खन्ना के मुताबिक शक्तिमान का रोल निभाने के लिए किसी बड़े नाम का होना जरूरी नहीं है. वो कहते हैं, ‘किसी रोल के लिए बड़े नाम का होना जरूरी नहीं है. वरना बताइए कि अक्षय कुमार ‘पृथ्वीराज चौहान के रोल में सटीक क्यों नहीं बैठे, जबकि उन्होंने बड़ी सी मूंछ लगा रखी थी’.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button