दुर्ग
शक्ति नगर दुर्ग के तालाब की जलकुम्भी और खरपतवार को साफ करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दवा डाल दी गई

दुर्ग l पिछले दिनों शक्ति नगर दुर्ग के 14 एकड़ तालाब की जलकुम्भी और खरपतवार को साफ करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दवा डाल दी गई थी जिसकी वजह से तालाब का पानी काला और जहरीला हो गया,, लाखों की संख्या में मछलियां मर गई और तो और तालाब की मछलियों को खाने वाले पक्षीयों की भी मौत होने लगी,, बदबू और गंदगी से लोग परेशान होने लगे,,

आसपास के लोगों ने डर के मारे इस एक मात्र निस्तारी के तालाब के पानी का उपयोग ही बंद कर दिया,, इसकी जानकारी लगते ही निगम के द्वारा सफाई तो की जाने लगी पर वह पर्याप्त साबित नहीं हुई,, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल और नेता प्रतिपक्ष ने भी तालाब का निरिक्षण किया और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही,,
