शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की बड़ी छलांग: स्वच्छता सर्वेक्षण में 115 शहरों की रैंकिंग सुधरी..

25 शहर पहुंचे राष्ट्रीय टॉप-100 में, रायपुर को मिला सेवन-स्टार गारबेज-फ्री सिटी का सम्मान
रायपुर,।
शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के परिणामों में राज्य के 169 शहरों में से 115 शहरों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। यही नहीं, देशभर के 4,566 शहरों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-100 में छत्तीसगढ़ के 25 शहरों ने जगह बनाई है।

गारबेज-फ्री सिटी स्टार रेटिंग में बड़ी उपलब्धि
गारबेज-फ्री सिटी (Garbage-Free City) स्टार रेटिंग में भी राज्य ने लंबी छलांग लगाई है।
- 62 शहरों ने अपने स्टार दर्जे में सुधार किया।
- रायपुर को सेवन-स्टार गारबेज-फ्री सिटी का सम्मान मिला।
- सिंगल, थ्री और फाइव स्टार दर्जा प्राप्त शहरों की संख्या 71 से बढ़कर 114 हो गई।
ओडीएफ श्रेणी में भी सफलता
- तीन नगर निगम ODF Plus Plus (ओपन डिफिकेशन फ्री प्लस प्लस) से Water Plus श्रेणी में पहुंचे।
- 163 निकायों को ODF Plus Plus दर्जा प्राप्त हुआ।
राज्य की स्वच्छता नीति का असर
इन उपलब्धियों का श्रेय स्वच्छता के लिए चलाए गए व्यापक जन-जागरूकता अभियान, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा प्रबंधन के नवीन मॉडल और शहरी निकायों की सतत निगरानी को दिया जा रहा है।
स्वच्छता से जुड़े नवाचार जैसे –
- सेग्रीगेशन एट सोर्स (घर-घर कचरा अलग करना)
- डंपिंग ग्राउंड के स्थान पर आधुनिक प्रोसेसिंग यूनिट्स
- सफाई कर्मचारियों के लिए बेहतर उपकरण व प्रशिक्षण
ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सरकार की प्रतिक्रिया
राज्य सरकार ने इसे “जनभागीदारी और निकायों के सामूहिक प्रयासों की जीत” बताया। शहरी प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगले लक्ष्य के रूप में छत्तीसगढ़ के और अधिक शहरों को सेवन-स्टार गारबेज-फ्री बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।