जिले

सैंक्स स्केंडल मामले में फरार आरोपी की तलाश, अब पुलिस ने किया ये काम…मगर दो महीने बाद भी गिरफ्त से बाहर आरोपी

बलौदाबाजार। सैंक्स स्केंडल मामले में फरार एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की है। तमाम तरह की कोशिशों के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

दरअसल, बलौदाबाजार पुलिस ने मामला दर्ज होते ही चार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. वहीं बीते दो माह से पुलिस लगातार छापेमारी कर पतासाजी कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक सफलता नहीं लग पाई है।

इसके साथ ही एसपी ने पता बताने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया है. बता दें, इस सेक्स स्कैंडल मामले में जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी का नाम भी शामिल होने की बात सामने आई थी. वहीं तमाम सवालों के बीच एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपियों की लगातार ढुंढने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button