देश - विदेश
नीट मामले में SC की तल्ख टिप्पणी, कहा- काफी एविडेंस है इसे एनटीए vs स्टूडेंट्स न समझें
नई दिल्ली। नीट मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट एक याचिका पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान घोटाले की जांच करने वाली याचिका पर कोर्ट ने एनटीए व केंद्र को नोटिस दिया है।
जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए NEET-UG, 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और केंद्र से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।” साथ ही कोर्ट ने एनटीए को 8 जुलाई को जवाब देने को कहा है। वहीं, अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी