स्कॉर्पियो खाई में गिरी एक की मौत..

नैनीताल l नैनीताल भवाली मार्ग में आज सुबह पाइंस के पास स्कॉर्पियो कार खाई में गिरने से 71 वर्षीय महिला की मौत हो गई। तो वही हादसे में कार चालक महिला के पुत्र को हल्की चोट आयी है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस, एस डी आर एफ और स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को बी डी पांडे अस्पताल में लाया गया। लेकिन गम्भीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा से रामनगर को जा रही एक स्कॉर्पियो नैनीताल भवाली मार्ग में पाइंस के समीप जोगिया में अनियंत्रित होकर सड़क से 45 फिट नीचे गिर गई। जिसमे में दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कार अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा चला रहे थे। और अपनी अपनी माता जी उमा वर्मा इलाज के लिए अल्मोड़ा से रामनगर ले जा रहे थेऔर एक एच आर नंबर की तेज गति से आ रही कर को बचाने के चलते हादसा हुआ।