मनोरंजन
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया ‘वनवास’ का एलान, अपनों के विश्वास से सजे वनवास पर आधारित है, फिल्म वनवास की कहानी…

मनोरंजन l ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेमकथा जैसी वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने विजयादशमी के मौके पर एक ऐसी फिल्म का एलान किया है जिसकी कहानी अपनों के विश्वास से सजे वनवास पर आधारित है।जज्बातों से भरी पारिवारिक फिल्म ‘वनवास’ का किया एलान,
जिसमें प्यार और संघर्ष के लिए ‘वनवास’ दिखाया जाएगा। अनिल शर्मा की अगली फिल्म का वनवास होगी। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।मेकर्स ने अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए कहानी को लेकर एक हिंट दी है। जबरदस्त विजुअल्स और एक धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ अनिल शर्मा ने वनवास की अनाउंसमेंट की है। इसमें राम राम गाना भी है, जो फिल्म के दिव्य माहौल को और बेहतर बनाता है। इसी के साथ कैप्शन में लिखा है- अपने ही अपनों को देते हैं वनवास.