राजनांदगांव
सावन में श्री महाबलेश्वर महाकाल यात्रा के संबंध में बैठक हुई..

राजनांदगांव l राजनांदगांव महाकाल यात्रा धूमधाम से मनाई जाती है .. इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी उसे संबंध में महाकाल भक्त और महाकाल सेना महाकाल यात्रा के संबंध में बैठक रखी गई सावन में महाकाल यात्रा अलग-अलग जगह से निकलती है.

सिंघोला का महाकाल मंदिर बहुत प्रसिद्ध है वहां से राजनांदगांव तक महाकाल यात्रा आती है और फिर पूरा शहर भ्रमण करती है सावन में हर सोमवार को अलग-अलग जगह से महाकाल यात्रा निकाली जाएगी और भक्त मौजूद रहेगी.