सशुर औऱ देवर ने महिला की हत्या कर शव खेत मे कियाक दफन..

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंहपुर के अमरहा हार के खेत मे एक महिला के गड़े हुए शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना लोगो के द्वारा नौरोजाबाद पुलिस को दी गई, शव की पहचान गुमसुदा मीना बाई सिंह के रुप मे हुई,

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला के भाई पुरषोत्तम सिंह निवासी कुर्रीहा ने 23 अप्रैल को नौरोजाबाद थाने मे आवेदन दिया जिसमे उल्लेख किया की मेरी बहन का मोबाइल 22 तरीख की रात से बंद और उसका कही पता नहीं चल रहा है अंदेशा है मेरी बहन के ससुराल वालों उसके किसी घटना को अंजाम दे दिया है नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार गुमशुदगी दर्ज कर ली गई,
आज सिंहपुर अमरहा हार की तरफ बकरी चराने वाले गए और उन्होंने देखा कि एक शव जमीन के नीचे गड़ा है और उसको कुत्ते नोच रहे है इसकी सूचना बकरी चराने वालों के द्वारा सेमीरहा गाँव वालों एवं मृतिका के भाई पुरुषोत्तम को दी गई,नौरोजाबाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर नौरोजाबाद तहसीलदार की मौजूदगी में जमीन गड़े हुए शव को बाहर निकलवाया गया, और मृतक महिला की पहचान मीना बाई सिंह पति स्व नारायण सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सेमरिहा ग्राम पंचायत सिंह पुर के रुप मे हुई,
अंदेशा यह है की आरोपियों के द्वारा घर मे ही आपसी झगड़े के दौरान हत्या कर दी गई थी, और सबूत छुपाने के लिए महिला के शव खेत मे करीब 3 फिट गड्डा खोदकर गाड़ दिया गया था, हालांकि नौरोजाबाद पुलिस ने हत्या मे शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है