छत्तीसगढ़
सरपंच पंच के शपथ ग्रहण समारोह में लापरवाही…

सक्ती l जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दर्राभाठा की सचिव सुशीला यादव ने नवनिर्वाचित सरपंच पंच के शपथ ग्रहण समारोह में लापरवाही करते हुए महिला पंच की जगह पंच पति को शपथ दिला दी है।


मामला अब तूल पकड़ने लगा है कि आखिर महिला पंच की जगह पंच पति को क्यों शपथ दिलाई गई है जिसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ को की गई है। अब देखना होगा कि क्या इस लापरवाही के लिए कवर्धा की तरह ही दर्राभाठा सचिव सुशीला यादव को निलंबित किया जाता है या अभयदान दे दिया जाता है।
