सराफा कारोबारी पर हमला..

धमतरी l धमतरी में रायपुर रोड स्थित बरड़िया आभूषण में मंगलवार की रात दो नकाबपोश युवकों ने ज्वेलर्स संचालक और उसकी बेटी पर एयर गन से हमला कर दिया ,हमले में दोनों घायल हो गए ,इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है ,घटना की सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुँची…

वही अब तक आरोपियों की कोई सुराग नहीं मिल पाया है ,बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश युवक लूट के इरादे से दुकान में घुसे ,दुकान पहुंचते ही नकाबपोश लुटेरों ने संचालक भंवरलाल बरड़िया को जेवर निकालने के लिए कहा…

विरोध करने पर एयर गन से उसके सिर पर वार कर दिया ,आवाज लगाने पर संचालक की बेटी नैना नीचे आई तो लुटेरों ने एयर गन से उसके पैर में गोली दाग दी ,चीख-पुकार के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले ,दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है ,बता दे कि पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं…दोनों ही आरोपी चेहरे पर नकाब बांध रखे थे ,फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।