संघ ने मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव स्वयंसेवकों ने किया शारीरिक प्रदर्शन..

मध्यप्रदेश l नव वर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं शारीरिक प्रधान प्रकट कार्यक्रम का आयोजन रविवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय नगर के छत्र साल स्टेडियम में आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रमेश बेहरे एवं मुख्य वक्ता अमित कनकने सह विभाग कार्यवाह सतना तथा जिला संघचालक रुद्र प्रताप यादव खंड संचालक विजय भदौरिया मंचा सीन रहे.

इस कार्यक्रम की शुरुआत संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार को आद्य सरसंघचालक प्रणाम से की गई इसके उपरांत घोष की ध्वनि के साथ ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम में गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने विभिन्न शारीरिक प्रदर्शन करते हुए जैसे गण समता, सामूहिक समता पद विन्यास दंड के प्रयोग के साथ योग एवं आसन के सामूहिक प्रयोग का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर घोष दल द्वारा विभिन्न रचनाओं का वादन भी किया गया
बाइट, खंड संचालक विजय भदोरिया पवई.
