बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं विधायक चैतराम अटामी ने घायल ग्रामीणों का कुशलछेम जाना।

दंतेवाड़ा l दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पोटाली एवं समेली के 44 ग्रामीण संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए,जिस पिकअप वाहन में ग्रामीण सवार थे वो वाहन पालनार में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसकी जानकारी मिलते ही वन एवं प्रभारी मंत्री दंतेवाड़ा केदार कश्यप,बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने तत्काल प्रशासन को निर्देशित किया एवं लगातार संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया |
पुलिस,एम्बुलेंस तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल घटनास्थल पर दिशा निर्देश देते हुए भेजा गया एवं उन्हें प्रशासन की मदद से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जिनका उपचार जारी है | बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन के पश्चात बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं विधायक चैतराम अटामी तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंचे,घायल ग्रामीणों का कुशलछेम जाना एवं बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देश दिया |

घायल 44 ग्रामीणों में से 32 का उपचार जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में हो रहा है एवं गंभीर रूप से घायल 12 ग्रामीणों को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कालेज डिमरापाल जगदलपुर रेफर किया गया है जो खतरे से बाहर है,विधायक चैतराम अटामी ने घायल ग्रामीणों के परिजनों से भी बातचीत की एवं हर यथासंभव मदद का आश्वासन दिया |
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने भी दंतेवाड़ा अस्पताल एवं मेडिकल कालेज डिमरापाल जगदलपुर पहुँच घायल ग्रामीणों का कुशलछेम जाना एवं बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देशित किया | वन एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने लगातार फोन के माध्यम से जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से स्थिति का जायजा लिया एवं उन्हें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया,बेहतर उपचार हेतु प्रशासनिक अधिकारियों तथा डॉक्टरों को निर्देशित भी किया |