
रायपुर
रायपुर जिला लोक खेल एसोशिएशन के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार लोक खेल दिवस 11 जनवरी के पावन अवसर पर आयोजित कांदुल लोक खेल जलसा 2026 का भव्य प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र साहू और संयोजक चंद्रशेखर चकोर ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया कि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य, कांदुल सरपंच तिलेश्वरी धुरंधर के अध्यक्षता एव रविंद्र झा, जीतेंद्र धुरंधर, खेमू यादव, ललित साहू के विशेष अतिथि में आयोजन का उद्घाटन हुआ। वहीं बालमुकुंद, ईश्वरी ध्रुव, घनश्याम वर्मा, परमेश्वर कोसे, लीलाराम साहू,खेलावन निषाद, कृष्णकांत, भेवसिंह दीवान, मिथिलेश निषाद यतीश बंछोर,शिव चंद्राकर,जयंत साहू गोविंद धनगर के उपस्थिति में ग्रामीण बुजुर्गों के कर कमल से पुरस्कार वितरण किया गया। गिल्ली डंडा खेल में अभनपुर से विरोदा ग्राम के दल विजेता और कांदुल का दल उपविजेता हुई ।


गेड़ी में दतरेंगा और कांदुल,प्रथम व द्वितीय तथा पूधव पुक में राजू, मोहन पाल व हेमंत सोनकर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया




