साइबर अपराधों में प्रयुक्त म्यूल बैंक खाता धारको एवं सप्लायर के विरुद्ध राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही

राजनांदगांव l छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगाँव में मिशन साइबर सुरक्षा” के तहत् थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर और साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त कार्यवाही, चंद पैसो के लालच में आकर सायबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वालों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही।

शहर के अलग अलग थानों से लाखों करोड़ों रुपयों की लेनदेन हुई, वही कितने बैंक खातों से साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। थाना कोतवाली से गिरफ्तार 17 बैंक खाता धारकों के बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल छः करोड़ रूपये लगभग के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुवा।
थाना बसंतपुर से गिरफ्तार 06 बैंक खाता धारकों के बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल दो करोड़ चौहत्तर लाख रूपये के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त।
अवैध गतिविधियों से रकम को बैंक खाता में प्राप्त करने पर बैंक खाता धारक व संलिप्त के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई जिनके नाम कुछ इस प्रकार के है…एवन दास मानिकपुरी, चन्पेश कुमार देवांगन,नितेश साहू, पूनमचंद साहू, शेष फैजान, मिहिर साहू, चेतन मंडावी, नागेश्वर बोरकर, हिमांशु पात्रे, गौह० सलीम, चेतन निर्मलकर, विजय कुमार देवांगन को गिरफ्तार किया गया है।