कोंडागांव
सचिव डटे मैदान में….

कोंडागांव l सचिवों की हड़ताल जारी,11 हजार सचिव अनिश्चिकाल हड़ताल पर ,18 दिनों से जारी हड़ताल, मोदी की गारंटी का वादा पूरा करे सरकार, उग्र आंदोलन की कर रहे तैयारी।

कोंडागांव के अंदुरुनी ग्राम माकड़ी ब्लॉक में सचिव हड़ताल पर दिखे,सारे कामो को छोड़ कर 18 मार्च से अपनी मांगों को लेकर सचिव संघ हड़ताल पर है,लगातार सराकर का ध्यान आकर्षण हेतु प्रयासरत है, आपको बता दें कि 11 हजार सचिव आज 18 वे दिन भी हड़ताल पर है, सचिवो का कहना है कि सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था नियमित करण का, जिसे पूरा करे अगर हमारी मांगे नही मानी जाती तो हम 20 अप्रैल से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे , जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
