‘साबरमती’ फिल्म पर MP में बड़ा ऐलान, कम हो जाएंगे टिकट के प्राइस….
मनोरंजन l एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. गुजरात के गोधरा कांड को लेकर बनायीं गयी है फिल्म,यह ऐलान मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में मंगलवार को किया. उन्होंने कहा कि अपने देश में भगवान राम और रावण के बीच केवल नैतिक मूल्य का अंतर रहा है. फिल्म साबरमती को एमपी में सभी विधायक और सांसद देखने जाएंगे. साबरमती फिल्म गुजरात में हुए दर्दनाक बड़े मामले को दर्शाती है.
विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अपने शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं.