रोहित शर्मा से कप्तानी पारी का इंतजार… कोहली से रनों की दरकार, गाबा पर इतिहास दोहराने उतरेगी टीम इंडिया
खेल l रोहित शर्मा से गाबा में कप्तानी पारी की दरकार है. भारत शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्स्ट्रेलिया से तीसरे टेस्ट में भिड़ेगा. टीम इंडिया की कोशिश इतिहास दोहराने की होगी. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद ब्रिसबेन टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है. भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे जिनके लिए ट्रेविस हेड दूसरे टेस्ट में संकटमोचक साबित हुए. स्टीव स्मिथ और कोहली दोनों ही लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. गेंदबाजी में भारत के पास जसप्रीत बुमराह है जिसने सीरीज के बाकी सभी गेंदबाजों को अपने सामने बौना साबित कर दिया है. उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अधिक सहयोग की जरूरत है. इसके साथ ही उन्हें रोहित और कोहली जैसे बल्लेबाजों से अच्छे रनों की भी दरकार है ताकि वह खुलकर गेंदबाजी कर सके.
रोहित और कोहली के खराब फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. आधुनिक क्रिकेट के इन दोनों महानायकों के लिए यह टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होगा. उनकी गैर मौजूदगी में भारत ने 2021 में यहां वापसी करके शानदार जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दोनों पर उछाल और सीम से हमले बोले हैं और यहां भी पिच से अच्छी सीम मिलने की उम्मीद है. रोहित और कोहली के पास प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन इस समय फॉर्म साथ नहीं दे रहा.