रिश्वत मांगने की आरोपित महिला ASI के खिलाफ एक्शन, संतरा चौहान लाईन अटैच…
बिलासपुर l महिला एएसआई (ASI) द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वहीं पीड़ित ने भी इस मामले की शिकायत बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से की थी. अब इस मामले में आरोपित महिला ASI के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने महिला एएसआई संतरा चौहान को लाईन अटैच किया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
सिविल लाइन थाने में पदस्थ ASI संतरा चौहान ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में चालान पेश करने के बदले 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. वहीं रिश्वत की मांग के बाद पीड़ित ने एक महीने पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Investigation Beureau) में शिकायत दर्ज करवाई थी. ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायत की जांच करने के लिए पर्याप्त सबूत पेश करने की बात कही थी. साथ ही पीड़ित को रिश्वत की मांग का ऑडियो या वीडियो लाने के लिए कहा गया था.
वहीं वीडियो सबूत पेश करने के बावजूद एंटी करप्शन ब्यूरो ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़ित निराश और हताश होकर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को लिखित शिकायत सौंपी. शिकायत में एएसआई संतरा चौहान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही कहा था कि भ्रष्टाचार की यह घटना न्यायिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रही है और उनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.