
खेल l प्रेमानंद महाराज से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया हैंडल पर विराट-प्रेमानंद की बातचीत देखी और सुनी जा सकती है. इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में भक्त अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के 24 घंटे के भीतर-भीतर विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंच गए. विराट और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज के कितने बड़े भक्त हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. अपने हर सुख-दुख में वह वृंदावन जाते हैं.

प्रेमानंद महाराज ने विराट से सवाल किया, ‘प्रसन्न हो?’ इस पर विराट ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘ठीक हैं’. प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘ठीक ही रहना चाहिए. देखो वैभव बढ़ना या यश बढ़ना भगवान की कृपा नहीं मानी जाती. भगवान की कृपा जब होती है तब अंदर का चिंतन बदलता है. भगवान जब कृपा करते हैं तो संत समागम देते हैं. दूसरी कृपा होती है तो विपरीतता देते हैं.’
अनुष्का बेहद भावुक नजर आ रहीं हैं. उनकी नम आंखें बताने के लिए काफी है कि यह कपल प्रेमानंद महाराज से कितना लगाव रखता है.