रेत का अवैध खनन..
धमतरी l धमतरी जिले के ग्राम दोनर रेत खदान में अवैध रेत के खनन की शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे ,और अवैध रेत खनन पर रोक लगाने की मांग कलेक्टर से की गई है ,ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नदी का रकबा 32 एकड़ है ,जिसमें से 12 एकड़ को रेत खनन के लिए खनिज विभाग द्वारा एक ठेकेदार को दिया गया था…

वही ठेकेदार द्वारा लीज में मिली जगह पर मिट्टी आते तक रेत खनन करने के बाद दूसरे जगह से अवैध रूप से रेत निकाल रहे हैं ,बताया कि अवैध रेत खनन से नदी तट पूरी तरह से बर्बाद हो गया है ,जिसके कारण से पशुओं के लिए चारागाह भी नही बच पाया है ,इसके साथ ही रेत के अवैध खनन से गांव का वाटर लेबल काफी नीचे चला गया है ,वही रेत माफियाओं द्वारा गांव में अवैध रूप से रेत का भंडारण भी किया जा रहा है…

जिस पर कार्रवाई कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है ,बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है कि रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश खनिज विभाग को दिए गए है।