रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 19 की उम्र में कहर ढाती है,अब फिल्मों में बिखेरेंगी जलवे,
मनोरंजन l रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का 19 साल. की हैं. पर स्टाइल और फैशन से हर पार्टी-इवेंट में लाइमलाइट चुरा लेती हैं.राशा की जल्द ही मूवी रिलीज होने वाली है. मूवी का नाम ‘आजाद’ है.फिल्म ‘आजाद’ का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है. यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है. राशा के साथ मूवी में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी नजर आएंगे. फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘उई अम्मा’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल और फैशन की वजह से भी राशा चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसपर जमकर लाइक आते हैं. राशा को 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.राशा ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साल 2023 में पूरी की थी. अब वो भी अपनी मम्मी रवीना टंडन की तरह फिल्मों का दुनिया में काम करेंगी.राशा और रवीना बहुत खास बोंड शेयर करती हैं. दोनों पूजा-पाठ और भक्ति में विश्वास रखती हैं. अक्सर राशा को रवीना के साथ अलग-अलग मंदिरों में देखा जाता है.एक्टिंग के अलावा राशा को फोटोग्राफी का भी इंटरेस्ट है. विश्व फोटोग्राफी दिवस पर राशा ने खुद बताया था कि उन्हें फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है.17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म ‘आजाद’ ,