रतलाम महापौर का अजीब बयान – स्कूलों के रंग पर नाराजगी!

रतलाम l रतलाम से एक अनोखी खबर सामने आई है, जहाँ महापौर प्रहलाद पटेल ने स्कूलों के रंगों को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने मंच से ही भोपाल से आए शिक्षा विभाग के अधिकारी को नसीहत दे डाली!
दरअसल, रतलाम में ‘स्कूल चलो’ प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें जिलेभर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। इसी दौरान महापौर पटेल ने कहा कि स्कूलों का रंग अस्पताल की तरह दिखने लगा है, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं! उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों का रंग अच्छे से प्लान किया जाए और दीवारों पर स्वच्छता, रामायण और गीता के स्लोगन लिखवाए जाएं।

लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या स्कूलों के रंग ही सबसे बड़ी समस्या हैं? क्या महापौर को जर्जर स्कूलों की हालत नजर नहीं आई? टूटी छतें, गिरती दीवारें और बुनियादी सुविधाओं की कमी की ओर उनका ध्यान क्यों नहीं गया?
महापौर के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या स्कूलों के रंग बदलने से शिक्षा की गुणवत्ता सुधर जाएगी? या फिर असली मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है?
आपको क्या लगता है? क्या महापौर की चिंता जायज़ है या फिर ये एक दिखावटी मुद्दा है?