उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 15608 वाद।

उत्तर – प्रदेश l राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, उ०प्र० के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश, सम्भल कमलेश कच्छल के कुशल मार्गदर्शन में माँ सरस्वती का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।


सिविल कोर्ट चंदौसी व बाह्य स्थित न्यायालय सम्भल एवं समस्त राजस्व चकबन्दी न्यायालयों एवं बैंकों (इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा ५० पी० ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व जिला सहकारी बैंक लि०, मुरादाबाद, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ इण्डिया केनरा बैंक,) द्वारा दिनांक 08.03.2025 को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

