हेल्थ (Health)

राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पार्षदों ने मेडिसिन खिलाकर किया शुरुआत,

हेल्थ l राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को शहीद संतराम साहू स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल मे स्कूली बच्चों, कॉलेज स्टूडेंट सहित आमजनों को नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेश्वर साहू सहित पार्षदों द्वारा दवा का सेवन करवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

आपको बता दे कि देश मे फायलेरिया बीमारी के संपर्क में आने पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस समस्याओं के निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग बैनर पोस्टर और जागरूकता अभियान चलाकर उक्त बीमारी के रोकथाम हेतु दवा खिलाया जा रहा है, नगर पंचायत कसडोल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने आमजनों से अपील किया कि स्वास्थ्य विभाग, आँगनबाड़ी, मितानिन की टीम ज़ब आपके घर आये तो दवा का सेवन जरूर करे ताकि हमारा प्रदेश एवं हमारा नगर फायलेरिया मुक्त हो।

इसके अलावा पार्षद सुदीप नवदीप मानिकपुरी, भानु प्रताप साहू, पुणेश्वर मिश्रा, नीरज साहू, भगवती साहू, अजय साहू, दशरथ पैकरा और हॉस्पिटल प्रमुख डॉ रविशंकर अजगळे ने नगर के लोगों से आवाहन किया कि उक्त गंभीर बीमारी से बचाव हेतु तत्काल दवाई लेना आवश्यक है, साथ ही प्रत्येक वर्गो को इसका सेवन साल में एक बार जरूर करना चाहिए।

गौरतलब है कि कार्यक्रम के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी कर आवश्यक दिशा निर्देश बीएमओ डॉ रविशंकर अजगळे को दिया गया। साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि आगामी गर्मी को देखते हुए वार्डो में कूलर और एग्जॉस्ट फैन की व्यवस्था के साथ साफ सफाई की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ किया जाए साथ ही इमरजेंसी पर डॉक्टर हमेशा उपलब्ध रहें साथ ही नदारत रहने वाले लोगों के खिलाफ भी बीएमओ को कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद सुदीप मानिकपुरी, पार्षद भानु प्रताप साहू, पुणेश्वरनाथ मिश्र, नीरज साहू, भगवती साहू, दशरथ पैकरा, अजय साहू सहित बीएमओ डॉ रविशंकर अजगळे मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button