रंगपंचमी पर पत्रकार कॉलोनी में कीचड़ की होली खेलते नजर आए विधायक रामेश्वर शर्मा…
भोपाल l रंगपंचमी पर पत्रकार कॉलोनी में कीचड़ की होली खेलते नजर आए विधायक रामेश्वर शर्मा
रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ हर वर्ष की तरह इस बार भी कीचड़, पानी और गुलाल की जमकर होली खेली और गैस सिलेंडर भरे रंग से भी खेली होली
उन्होंने कहा – यह हमारे देश की पावन मिट्टी है भला इसमें रंगले में क्या दिक्कत
इस मिट्टी को तो हमारे प्रभु श्रीकृष्ण कन्हैया लाल ने अपने मुंह में रखा था.

इस मिट्टी को हमारे अराध्य प्रभु श्रीराम ने स्वर्ग की उपमा दी है
इसी मिट्टी में हमारे गुरुनानक देव, गौतम बुद्ध, महावीर स्वामी खेले हैं, फिर इस मिट्टी से कैसा परहेज।
ये होली उत्सव का पर्व है, आनंद का पर्व है, और हम इसे मना पा रहे हैं क्योंकि हम भारत भूमि में पैदा हुए हैं।
जिस मिट्टी ने ये पर्व मनाने का अवसर दिया उसमें सनकर होली खेलना मेरा सौभाग्य है, जिसका लाभ बचपन से लेता आ रहा हूँ