मध्यप्रदेश
राम नवमी गौरव दिवस पर 11 लाख दीपों से प्रज्वलित होगी धर्म नगरी चित्रकूट….

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम का गौरव दिवस आगामी 6 अप्रैल राम नवमी पर्व पर धूमधाम से मनाया जाएगा।इस दिन 11 लाख दीपों से सम्पूर्ण चित्रकूट धाम यूपी एमपी क्षेत्र को प्रज्वलित किया जाएगा।
गौरव दिवस पर 11 लाख दीप प्रज्वलित किए जाने की व्यवस्थाओं हेतु सोमवार को रघुवीर मंदिर जानकी कुंड में एसडीएम मझगंवा ए पी द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जबकि इसके कुछ दिन पूर्व जिला कलेक्टर सतना डॉ सतीश कुमार एस द्वारा जिला चित्रकूट यूपी के कलेक्टर शिवशरणप्पा जी एन और अन्य अधिकारियों गौरव दिवस पर दीप प्रज्वलन हेतु बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।सोमवार की बैठक में साधू संत, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
