राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने किया राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण…

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मैदान में आयोजित भव्य राज्योत्सव के दौरान आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और नवाचारों की जानकारी ली। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं — महतारी वंदन योजना, श्रम कल्याण मंडल की पहल, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा कौशल विकास कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
श्री वर्मा ने कहा कि “राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह शासन की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है।” उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्योत्सव में आने वाले विद्यार्थियों, किसानों, महिला समूहों और शहरी नागरिकों को योजनाओं की जानकारी सरल और प्रभावी तरीके से दी जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इनसे लाभान्वित हो सकें।
मंत्री श्री वर्मा ने महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों, कृषि एवं वन विभाग के नवाचारों, उद्यानिकी, पशुपालन तथा उद्योग विभाग के स्टॉलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने इन प्रयासों को “आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़” के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास में विभागीय समन्वय और जनता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी, उद्यमी और स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। पूरा राज्योत्सव परिसर लोकसंस्कृति, विकास प्रदर्शनी और जनकल्याण संदेशों से सराबोर रहा।



