मध्यप्रदेश
राजधानी में गढ्ढ़े, महापौर के घर रोड़ रोलर

जनता खाये गढ्ढ़ो में हिचकोले, मैडम के बंगले में डामर की रोड……
भोपाल l राजधानी भोपाल की सड़कों में गढ्ढे हैं या गढ्ढो में सड़कें क्या कहे कुछ समझ में नहीं आ रहा है ,राजधानी की सड़कों पर कही भी निकल जाइए आपको गढ्ढे मिल ही जाएंगे । और उन गढ्ढों की वजह से आये दिन काफी एक्सीडेंट भी होते हैं । लेकिन इन गढ्डों को देखने वाला कोई नहीं है। आम जनता इन गढ़्ढो से काफी परेशान है एक तरफ जहां शहर की सड़कों में गढ्ढे ही गढ्ढे हैं तो वही दूसरी तरफ महापौर मालती राय के सरकारी आवास पर रोड़ रोलर चल रहा है , मैडम को घर के अंदर गाड़ी से जाने में कोई दिक्कत न हो इस लिए डामर की सड़क डाली जा रही है । लेकिन जनता सड़क पर हिचकोले ले रही है पर महापौर मैडम को इससे क्या बस उन्हें आने जाने में दचके नहीं लगाना चाहिए।
