राजधानी भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच सफाई कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन किया

भोपाल l राजधानी भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच सफाई कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन किया और अधिकारियों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का इल्जाम लगाया। बता दें कि 170 से अधिक सफाई कर्मचारियों और ड्राइवर नगर निगम के पेट्रोल डीजल पंप पर प्रदर्शन कर रहे थे श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष sk वर्मा का कहना है कि यहां के अधिकारियों के दुर्व्यवहार से हम और हमारे साथी परेशान हो चुके हैं और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इसी के साथ वाहन चालक संघ के अध्यक्ष इरफान अल्ताफ का कहना है कि अधिकारी जातिसूची शब्द का इस्तेमाल करते हैं और दुर्व्यवहार भी करते हैं। वहीं डीजल चोरी के मामले में इरफान अल्ताफ ने कहा हमारे कोई भी ड्राइवर डीजल चोरी नहीं करते हैं बल्कि इन अधिकारियों के लोग ही डीजल चोरी करते हैं और यही अधिकारी डीजल चोरी कराते भी हैं और इल्जाम हमारे ड्राइवरों पर लगा देते हैं जो सरा सर गलत है।
