रायपुर
रायपुर के WRS मैदान में दशहरा उत्सव….
दशहरा पर्व पर आज रायपुरके पुलिस लाइन में शस्त्रों की पूजा की जाएगी. इस कार्यक्रम में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है. वहीं रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान में होने वाले दहशरा उत्सव के दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे.
WRS कॉलोनी में तैयार हुआ 101 फिट का रावण का पुतला,मेघनाथ और कुम्भकर्ण के 85-85 फ़ीट के पुतले बनाये गए है,पुतला बनाने वाला 75 वर्ष पुराण कलाकार है,पुतला बनाने वाला कलाकार जयराम पिल्लेइ है ये कलाकार 1970 -1971 से रावण के पुतला बनाते आ रहा है इन्हे यह कार्य करते हुए 50 साल से ज्यादा हो गया है ये कलाकार शुरवात में 15 फ़ीट के पुतला बनाये थे..