छत्तीसगढ़रायपुर

लिफ्ट के इंतजार में खड़े ट्रक चालक को मारा चाकू…..रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद

रायपुर । राजधानी रायपुर में बदमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन राजधानी से चाकूबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में भी डर का माहौल है। वहीं पुलिस बदमाशों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन वो भी विफल साबित हो रही है।

ऐसा ही मामला रायपुर के सिलतरा से सामने आया है। जहां 49 वर्षीय वीरेंद्र द्धिवेदी ट्रक ड्राइवर का काम करता है। शुक्रवार की रात कन्हेरा ओवर ब्रिज के किनारे लिफ्ट के इंतजार में खड़ा था। इस दौरान वहां दो युवक बाइक से पहुंचे और उसके पास से बाइक को लहराते हुए चलाया। ये देखकर वीरेंद्र ने उन्हें सही तरीके से गाड़ी चलाने की नसीहत थी। इसी बात से दोनों बाइक सवार युवक तमतमा गए और बाइक से उतरकर ट्रक चालक से धक्का मुक्की और गालीगलौज करने लगे।

उन्हीं में से एक बदमाश ने जेब से चाकू निकालकर वीरेंद्र के पेट पर वार कर दिया। इस घटना से वह बदहवाश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने जब बेसुध हालत में उसे देखा तो तत्काल एंबुलेंस की सहायता से एम्स में एडमिट करवाया गया। वहीं उरला पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button