उत्तराखंड
		
	
	
उत्तराखंड के इस साल ग्रोथ रेट में वृद्धि…

उत्तराखंड l उत्तराखंड में 18 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है उससे पहले उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रदेश की जीडीपी को लेकर मीडिया से बात की।

मीडिया से बात करते हुए आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार उत्तराखंड की जीडीपी में 6.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो राष्टीय औसत से ज़्यादा है लेकिन जो उत्तराखंड सरकार का अनुमान था उससे कुछ कम है और अभी इसके बढ़ने के और ज़्यादा चांस है क्योंकि 31 मार्च तक ये वित्तीय वर्ष है और इस बार कम रहने की वजह इलेक्शन ईयर रहा है जिसमें कोड ऑफ कंडक्ट रहता है।
				


