कोरबाछत्तीसगढ़

महुआ शराब बनी काल…तीन लोगों की मौत…मौके से चखना, तली मछली और महुआ शराब का मिला पाउच

कोरबा। जिले में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला भी शामिल हैं। तीनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। घटना स्थल से महुआ शराब का पाउच, खाली गिलास, चखना के लिए कटोरी में तली मछली बरामद हुई है। मामला करतला थाना क्षेत्र कोटमेर गांव की है।

 जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को गांव के वेदराम के घर बैठकर शराब पी रहे थे।  मरने वालों में 50 वर्षीय मालती बाई, 60 वर्षीय राम सिंह और 49 वर्षीय वेदराम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक मृतका मालती का पति चैतराम कंवर किसी काम से करतला गया था। जब वह घर लौटा, तो घर में उसकी पत्नी मालती नहीं थी। आवाज देने पर भी कोई जबाव नहीं मिला तो वो पड़ोसी राम सिंह के घर पहुंचा। यहां राम सिंह, देवराम और मालती की लाश पड़ी मिली। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button