पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार रॉयल्टी मुद्दे पर कलेक्टर से मिले..

राजनांदगांव l राजनांदगांव के पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार आज कलेक्टर और निगम आयुक्त के पास पहुंचे थे । हम पीडब्ल्यूडी में एस आर में काम करते है ।

हमको बिल पीडब्ल्यूडी के पास जाना पड़ता है और रॉयल्टी के लिए खनिज विभाग जाना पड़ता है। राजनांदगांव में अच्छी रेट की खदान नहीं है इसलिए हमको अच्छी क्वालिटी का काम करने के लिए धमतरी चरम की रेत लानी पड़ती है है.

ठेकेदारों का कहना है कि हमको रेती चारामा से मांगनी पड़ती है और हमको चरम जाकर रॉयल्टी क्लीयरेंस करके लाना पड़ता है। राजनांदगांव के पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों को रॉयल्टी क्लीयरेंस के लिए चारमा धमतरी तक जाना पड़ता है।
जिसके कारण पीडब्ल्यूडी के लिए काम किए गए काम की लागत बढ़ जाती है और अधिक पेमेंट देना पड़ता है पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संगठनों का कहना था की राजनांदगांव में भी इस क्लीयरेंस की व्यवस्था हो इसके बाद ठेकेदारी भी आसान हो जाएगी और खर्च कम हो जाएंगे। इस संबंध में आज पीडी ठेकेदार साहब कलेक्टर और निगम आयुक्त से मिला