मनोरंजन

‘पुष्पा 2’ की सफलता नहीं, ये है ‘पुष्पाभाऊ’ की ‘बायगो’ की खुशी का राज, 2900 करोड़ की नेटवर्थ वाले सुपरस्टार से जुड़े हैं तार….

मनोरंजन l ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म सिर्फ 7 दिनों में 1000 करोड़ के कलेक्शन को पूरा कर चुकी है और 8 दिनों में फिल्म ने सभी भाषाओं में 726.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के जबरदस्त सफलता से जहां मेकर्स बेहद खुश हैं. वहीं, साउथ से लेकर बॉलीवुड तक सभी फिल्ममेकर्स की नींद उड़ गई है. ‘पुष्पाभाऊ’ से लेकर ‘शेखावत’ तक फिल्म के सभी किरदार इस सफलता से गदगद हैं. लेकिन ‘श्रीवल्ली’ यानी रश्मिका मंदाना इस फिल्म की धांसू सफलता से ज्यादा किसी और के लिए एक्साइटेड हैं. जिस चीज को लेकर वह एक्साइटेड हैं, उसके तार 2900 करोड़ की नेटवर्थ वाले सुपरस्टार से जुड़े हैं. क्या है माजरा, चलिए आपको बताते हैं.

पुष्पा 2 भी इतिहास रच दिया है और अपनी फिल्म की बंपर सक्सेस को लेकर रश्मिका काफी खुश हैं. लेकिन इस फिल्म की अपार सफलता के साथ रश्मिका मंदाना सबसे ज्यादा एक्साइटेड अपनी एक अपकमिंग फिल्म को लेकर हैं, जिसमें वह एक मेगास्टार के साथ नजर आने वाली हैं.

2900 करोड़ की नेटवर्थ वाला कौन है वो एक्टर
ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ है. इसका जिक्र हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया. 2900 करोड़ की नेटवर्थ वाले सलमान खान के साथ रश्मिका अगले साल बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उनके लिए ये सपने का सच होने जैसा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button