पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला, गंभीर रूप से घायल,,,

अमेठी। थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में बुधवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने आए दो अन्य लोग भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल भादर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मो. शमीर के भाई इफजान सुबह लगभग 8 बजे दूध देने के लिए मवैया मोड़ गया था। लौटते समय प्राइमरी स्कूल के पास घात लगाए बैठे इमरान (पुत्र आशिक अली), मकसूद (पुत्र मुस्ताक), शाहिल, मकसूद (पुत्र जमीर) और दो अज्ञात लोगों ने उसे घेरकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में इफजान के सिर पर गंभीर चोट आई।

इफजान को बचाने पहुंचे परवेज और आमीर पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए पुराने मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने लगे।

गांववालों ने घायलों को तत्काल भादर सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हमले के दौरान इफजान का मोबाइल भी गिर गया, जो अभी तक नहीं मिला है।
पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।