प्रयागराज महाकुंभ के श्रद्धालुओं से हाईवे जाम….

प्रयागराज l प्रयागराज में इस समय भारी भीड़ चल रही है सभी प्रदेशों से आने वाले रास्ते इस समय जाम से भरे हुए चल रहे हैं। हर तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं जितने भी रास्ते कुंभ की तरफ जाते हैं सभी पर तीन-तीन चार-चार घंटे का जाम लगा हुआ है जो रास्ते दूसरे प्रदेशों से आते हैं उनमें 48 घंटे का जाम लगा हुआ है.

एक-एक किलोमीटर चलने के लिए चार-चार घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है लोगों से अपील की जा रही है अभी प्रयागराज का मेला काफी दिनों चलेगा अभी कुंभ में ना आए लेकिन लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है लोगों की बाहरी भीड़ कुंभ में स्नान करने के लिए आस्था की डुबकी लगाने के लिए चल रही है प्रयागराज में बढ़ती भीड़ का असर उत्तर प्रदेश के अयोध्या बनारस आदि शहरों पर भी पड़ रहा है अयोध्या के राम मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ चल रही है यही स्थिति काशी विश्वनाथ मंदिर वनारस की बनी हुई है