
प्रयागराज l पीएम मोदी प्रयागराज में 10.05 बजे एयरपोर्ट पहुचेंगे
10.30 बजे डीपीएस हेलीपैड प्रयागराज पहुचेंगे पीएम
10.45 बजे- अरैल घाट पहुचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
11 बजे से 11.30 बजे अरैल घाट स्नान पूजन करेंगे
12 बजे -पीएम की वापसी हेलीपैड डीपीएस प्रयागराज
12.30 बजे- एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना..
आज पीएम केवल एक घंटा महाकुंभ में रहेंगे।

देश के प्रधानमंत्री आज प्रयागराज में
पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम के आगमन से पहले ही एसपीजी के अधिकारियों ने डाला डेरा
एसपीजी घेरे के साथ साथ एनएसजी और ए टी एस की टीम पूरे रुट पर तैनात
जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी पैनी नजर

पीएम के दौरे के दौरान उनके साथ मौजूद रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
साथ मे उत्तर प्रदेश की महामहीम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल
यूपी के दोनों डिप्टी सीएम समेत मंत्री नंद गोपाल नदी भी रहेंगे मौजूद