बिजली की समस्या: ग्रामीणों ने कांग्रेस महासचिव के साथ मिलकर सौंपा बिजली विभाग को ज्ञापन
गुड्डू यादव@मुंगेली। ग्राम चमारी व पंडरभट्ठा में बिजली की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस महासचिव अजय साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने की मांग की।
अजय साहू ने बताया कि ग्राम चमारी (टिंगीपुर) में विगत चार माह से बिजली पोल टूट कर बबूल पेड़ में गिरा हुआ है जिसकी सूचना विभाग को तीन माह पूर्व ही दे दी गई है,मगर विभाग की उदासीनता और उस कार्य को गंभीरता से नहीं लेने के कारण आज तक उस पोल को बदला नहीं गया है और ना ही उससे विद्युत कनेक्शन काटा गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जब तक कोई घटना ना घट जाए तब तक सुधार करना नहीं चाहता, वही विद्युत पोल पेड़ में लटका हुआ है। जिसकी वजह से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वही जन धन की हानि होने की संभावना भी है।
इसी प्रकार ग्राम पंढरभट्टा के वार्ड क्रमांक 8 में वोल्टेज कम होने से लोगो को समस्या से गुजरना पड़ रहा हैं ये समस्या 8-10 दिनों से निरंतर बना हुआ है जिसके करण ग्रामवासियों को पेजयल की समस्या हो रही है
अजय साहू ने बताया की जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार बिजली कटौती हो रही है जिसको लेकर तत्काल निराकरण करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञान सौंपा गया हैं जल्द विद्युत व्यवस्था सही करने की मांग की गई हैं मांग पुरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं